
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अमेरिका में न्यूयॉर्क प्रांत के अटार्नी जनरल एरिक टी. श्नाइडरमैन ट्रंप प्रशासन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरे लेकिन उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया। उनके दफ्तर की यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ संघर्ष में बड़ी भूमिका रही लेकिन श्नाइडरमैन पर चार महिलाओं ने शारीरिक मारपीट का आरोप लगाया है। इन महिलाओं के साथ उनके रिश्ते रह चुके हैं। इन महिलाओं द्वारा एक स्थानीय पत्रिका द न्यूयॉर्कर में दिए साक्षात्कार के बाद मात्र चार घंटे के भीतर गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने एरिक से इस्तीफा मांग लिया। श्नाइडरमैन ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप मेरे प्रोफेशन से संबंधित नहीं हैं लेकिन ये आरोप मुझे काम करने से रोकेंगे इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से पद से इस्तीफा दे रहा हूं। दो महिलाओं ने बताया कि श्नाइडरमैन के साथ रिश्ता बनाते वक्त हिंसा को लेकर उनकी सहमति नहीं थी। इनमें से किसी भी महिला ने पुलिस में यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं की लेकिन दोनों ने अपने करीबियों को इस बारे में बताया था। तीसरी महिला ने भी अपनी आपबीती दो अन्य महिलाओं को बताई लेकिन वह इस मामले में आगे आने को लेकर आतंकित थी। चौथी महिला ने कहा कि जब उसने श्नाइडरमैन की बात मानने से इनकार किया तो उसने उन्हें थप्पड़ भी मारा।
मी-टू अभियान से जुड़े रहे हैं एरिक
चार महिलाओं द्वारा उनके साथ रिश्ते बनाने के दौरान शारीरिक रूप से मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद इस्तीफा देने वाले अमेरिकी हाई-प्रोफाइल अधिकारी एरिक श्नाइडरमैन की भूमिका मी-टू अभियान में भी रह चुकी है। उनके दफ्तर की महिला अधिकारों को लेकर खास भूमिका रही है। मी-टू अभियान के तहत उनके दफ्तर ने ऐसी महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जिनका शारीरिक उत्पीड़न हो चुका था।