एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ । दिनांक 09.09.21 को वादिनी थाना सिधारी आजमगढ़ की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 220/21 धारा 323,376,377 भादवि बनाम 1.अनिल गोंड़ पुत्र काशीनाथ 2.श्रवण पुत्र काशीनाथ साकिनान जयरामपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के पंजीकृत कर लगातार नामजद अभियुक्त की तलाश की जा रहा थी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित , इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सिधारी आदेश पर आज दिनांक 12.10.2021 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराही हे0का0 सत्येन्द्र सिंह व बैंक ड्यूटी से अरविन्द चौबे व का0 संदीप जयसवाल को तलब कर ग्राम जयरामपुर अभियुक्त श्रवण कुमार गोड़ पुत्र काशीनाथ साकिनान जयरामपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने घर के बाहर मौजूद मिला जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर समय 09.50 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।