गांव के लोगों के लिए यंग प्रोफेशनल रूर्बन मिशन ने दिया ऑक्सीजन सिलेंडर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
श्रावस्ती। क्लस्टर चहलवा से जुड़े दस गांवों को यंग प्रोफेशनल रूर्बन मिशन ने मंगलवार को दस आक्सीजन सिलेंडर दिए हैं। दस ग्राम पंचायतों को जोड़ कर रुर्बन अर्बन क्लस्टर बनाया गया है। इन गांवों को विकसित कर नगर के पैर्टन पर तैयार किया जा रहा है। इस क्लस्टर के लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहले ही इस क्लस्टर को दिया जा चुका है।
इसी कड़ी में एक बार फिर इस क्लस्टर के लोगों को मंगलवार को यंग प्रोफेशनल रूर्बन मिशन द्वारा 43 लीटर क्षमता वाले 7 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत अनुदान पर उपलब्ध कराए गए है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भंगहा अधीक्षक डॉ. सत्या ने कहा कि 43 लीटर क्षमता वाले 7 ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। इससे जिला चिकित्सालय पर निर्भरता कम होगी।