गाय भारत की आत्मा है : स्वामी पद्मनाभ महाराज
गोपाष्टमी पर गौ माता की घर वापसी के लिए निकाली गई शोभायात्रा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई। राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी पद्मनाभ महाराज ने कहा कि संगठन का उद्देश गौमाता की घर वापसी है। गौ माता के माध्यम से ही सम्पूर्ण विश्व का कल्याण सम्भव है । वर्तमान समये की ज्वलंत आवश्यकता है तो गौमता के विज्ञान को समझने और उसको अपने दैनिक जीवन मे उतारने की।
न सिर्फ़ जैविक कृषि बल्कि आयुर्वेद, पूजा सामग्री तथा दैनिक जीवन के अनेको उत्पाद गोमय से सम्भव है। जिनके उपयोग से ना सिर्फ़ स्वास्थ्य सुधार, पर्यावरण सुधार सम्भव है अपितु रोज़गार के अनगिनत अवसर भी उपलब्ध है।
यह बातें राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी पद्मनाभ महाराज ने हरदोई के नुमाइश चौराहा स्थित शिव मन्दिर परिसर में गोपाष्टमी पर गौ माता की घर वापसी के लिए आयोजित विशाल गौ संरक्षण शोभायात्रा के दौरान कहीं।
गौ संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए स्वामी पद्मनाभ महाराज की देखरेख में नैमिष में आदर्श गौविज्ञान केंद्र का निर्माण कराया रहा है। जिसका उद्देश्य आस पास के सभी गाँव को गौमता के विज्ञान से जोड़ना तथा उससे लाभान्वित करना है।
इसका लक्ष्य लोगों को गौ उत्पाद को बनाना, उसके लाभ और बेचने के सभी माध्यम को सुलभ कराना है। वैदिक संस्कृति सेवा संगठन भी इसमें उनका सहयोगी है। उन्होंने कहा कि आप सभी का ऊर्जावान प्रयास हमारे संकल्प को पूरण करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
इससे पूर्व गोपाष्टमी के कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी पद्मनाभ महाराज महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इसपुनीत अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत मैथिल,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुलभ मिश्रा,प्रदेश संयोजिका महिला प्रकोष्ठ गीता सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा, जिला अध्यक्ष हरदोई कपिल तिवारी, विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद महेंद्र पाण्डेय ,ज़िला मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश अवस्थी , नगरपालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा , समाज सेवी पारुल दीक्षित , सुनील शुक्ला सहित तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।