ग्रामीणों के सहयोग से शुरू हुआ गांव में टूटी सड़क का निर्माण कार्य

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अतरौलिया आजमगढ़ । बता दें कि क्षेत्र के भीउरा गांव का मुख्य मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, इसी रास्ते से ग्रामीणों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोग काफी परेशान हुए और कई बार संबंधित अधिकारियों तथा सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी तत्पश्चात ग्रामीणों ने एक फैसला लिया और गांव वासियों के सहयोग से स्वयं इस कार्य में लग गए ।
गांव में जाने वाली मुख्य सड़क को खोदकर उसपर खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा है जिसमें गांव के सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। गांव निवासी सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि इस सड़क मार्ग के लिए कई बार शिकायत की गई वहीं यूपीडा के कर्मचारियों से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन इस सड़क मार्ग को सही नहीं कराया गया।
जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। सड़क पूरी तरह से टूट चुकी थी जगह-जगह गड्ढे हो गए थे ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।वही मुरली राजभर ने बताया कि रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। एक ही गांव का संपर्क मार्ग है आने जाने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं सभी लोगों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई तत्पश्चात गांव वासी मिलकर स्वयं इस मार्ग का निर्माण कर रहे हैं ।यूपीडा के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की गई जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।