हरदोई

जमीन पर दबाकर जूते से कुचला मुंह, युवक की बेरहमी से पिटाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई। वैसे तो बेरहमी से पिटाई करने को तालिबानी सजा कहा जाता है, लेकिन 2 मिनट 40 सेकेंड के वायरल वीडियो में दो युवक एक युवक की जिस तरह से पिटाई कर रहें हैं, युवक को दाब कर उसे जिस तरह से पीटा जा रहा है उसे देख कर कहा जा रहा है कि ऐसे तो तालिबानियों को भी पीछे कर दिया गया है। 2 मिनट 40 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक पीला स्वेटर और दूसरा मटमैली सफेद शर्ट पहने युवक दूसरे युवक को जमीन पर बुरी तरह से पीट रहा है।

पीला स्वेटर पहने युवक कोई लोहे की चीज से जमीन पर दाब कर पकड़े गए युवक के पैरों और उसके तलवों पर मार दे रहा है, फिर वही युवक अपने जूते से उस युवक का मुंह कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है। पीटा जा रहा युवक हाय अम्मा और बचाए लेउ चिल्ला रहा है, वहीं उसे पकड़े बैठा युवक बार-बार और मारो-और मारो, आवाज दे रहा है। वायरल वीडियो साण्डी कस्बे के सदर बाजार इलाके का बताया जा रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है जानकारी हुई है, जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *