जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी खोह सेंटर का किया औचक निरीक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। जनपद में चल रहे बी एच एस एन डी के 134 कैम्पो में से जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज वीएचएसएनडी खोह सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले संपूर्ण जांच कराने के बाद टिकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधनों का अभाव नहीं है आप लोग नियम के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि बीपी, वजन, बल्ड, हेमोग्लोबिन, यूरिन आदि जांचें महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कैंप में बुलाकर टीकाकरण कराये आप लोग औपचारिकता न करें। उन्होंने कहा कि आयरन की गोली उपलब्ध है एवं सभी को दिया जाए। किशोरियों को हर सेशन में बुलाएं एवं उनकी आवश्यकता अनुसार मेडिसिन दिया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चे क्यों कुपोषित पैदा होते हैं क्योंकि सही से देखभाल आप लोग नहीं कर पाती। उन्होंने कहा जो बच्चे जन्म ले लिए हैं उनका इलाज करें तथा जो लेने वाले हैं उनको दवा समय से दें तथा देखभाल करें जिससे कुपोषित बच्चे न पैदा हो। उन्होंने कहा कि यहां डस्टबिन भी लगाएं और कहा कि इन कैंपों में योगदम्पति, गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिका, 0-5 वर्ष के बच्चे ,दवाओं का वितरण ,जांच टीकाकरण ,वजन, लाभार्थियों की काउंसलिंग ,सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर उपचार, संदर्भन आदि किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को केंद्रों पर बुला करके उपचार एवं टीकाकरण कराएं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ पीडी विश्वकर्मा, सी एच ओ, आशा एवं आंगनबाड़ी आदि उपस्थित थे|




