तालाब में डूबने से मां-बच्चे की हुई मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मिर्जापुर : मिर्जापुर के राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव निवासिनी एक विवाहिता व उसके छः माह के दुधमुंहे बच्चे की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। करौदा गांव की एक युवती का विवाह दो साल पहले क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव में हुआ था। विवाहिता कुछ दिनों पहले अपने मायके करौदा गयी थी। शनिवार रात तड़के सुबह विवाहिता वर्षा (22) अपने छः माह के बच्चे के साथ टहलने निकली थी। सुबह जब मायके वाले वर्षा को घर पर नहीं देखे, तो आस पास तलाश करने लगे। काफी खोजबीन करने के बाद वर्षा व बच्चे का शव गांव के ही तालाब में तैरता हुआ पाया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वर्षा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं वर्षा की मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मड़िहान थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की।




