बलिया
दुसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो चीफ , भरौली, बलिया। नरही थाना अंतर्गत इंटर कॉलेज भरौली मैं सिपाही भर्ती परीक्षा के सुबह की पाली में कल 384 छात्र छात्राएं थी जिसमें 27 अब्सेंट हुई उसी में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया लगभग आधे समय बीतने के बाद बायोमेट्रिक से अंगूठे का निशान न मिलने पर बोर्ड ऑफिस सूचना प्राप्त कराई गई।
वह अजय कुमार भारती निवासी महाकौली चिलकहर बलिया के जगह पर प्रदुमन कुमार यादव पुत्र हरनारायण यादव निवासी हैलोहा थाना खीरी खीरी जिला पटना का रहने वाला है जो मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दे रहा था सूचना पर तत्काल मजिस्ट्रेट द्वारा थाना अध्यक्ष पन्नेलाल को बुलाकर गिरफ्तार कराया थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मुकदमा कायम किया जा रहा है वहीं दूसरी पाली में 384 छात्रों में 35 छात्र छात्राएं परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए।