पाकिस्तान में फिर गहराया आटा संकट, 3000 रुपए से अधिक में बिक रही 20 किलो आटे की बोरी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
इस्लामाबाद : आर्थिक मंदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में लोग रोटी-रोजी को लेकर बेहाल हैं। देश में आटा संकट एक बार फिर गहरा गया है लोगों में फिर इसक लिए हाहाकार मच गई है। ब्लैक मार्कीट कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोग इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सरकार की निष्क्रियता के कारण फ्लोर मिल मालिकों ने कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे 20 किलो आटे की बोरी खुले बाजार में 2850-3050 पाकिस्तानी रुपए में बेची जा रही है।
फ्लोर मिल मालिकों ने एक सप्ताह से ज्यादा समय से रावलपिंडी और इस्लामाबाद के सरकारी स्टोर को आटे की आपूर्ति बंद कर दी है। दि न्यूज इंटरनेशनल समाचार पत्र के अनुसार सरकारी स्टोर आटे का 10 किलो का बैग 1420 रुपए में बेचते थे, लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय से आटा यहां उपलब्ध नहीं है। इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार ने मिल मालिकों के लिए गेहूं का कोटा जारी नहीं किया है।
इसका परिणाम यह है कि लोगों को काले बाजार से मनमानी कीमत पर आटा खरीदने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। बता दें कि 2018 में नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री रहने के दौरान 20 किलो आटे की बोरी 790 रुपये प्रति बोरी थी, लेकिन पंजाब सरकार की विफलता के कारण फ्लोर मिल मालिकों को गरीब नागरिकों को लूटने की स्वतंत्रता मिल गई है।