पूर्वांचल का शेर आ रहा है…पूर्व मंत्री अमरमणि की रिहाई की खबर सुनते ही समर्थकों में खुशी की लहर
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महाराजगंज : 20 साल बाद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के रिहाई की खबर मिलते ही उनके कर्म भूमि नौतनवा विधानसभा कार्यालय पर लोगों ने जमकर खुशी मनाई। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल का शेर आ रहा है। अब एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाएंगी।
बता दें कि पूर्व मंत्री और यूपी के चर्चित मधुमिता हत्याकांड में आरोपी अमरमणि त्रिपाठी जेल से बाहर आएंगे। उनकी रिहाई का शासनादेश जारी हो गया है। जिसको लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महराजगंज के 316 विधानसभा क्षेत्र नौतनवां कार्यालय समर्थकों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की गई।
इसके साथ ही पटाखे फोड़ कर लोगों के उत्साह देखा गया। पूर्व मंत्री और यूपी के चर्चित मधुमिता हत्याकांड में आरोपी अमरमणि त्रिपाठी जेल से बाहर आएंगे। आजीवन कारावास की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी की समय से पहले ही रिहाई का शासनादेश जारी हो गया है। अमरमणि त्रिपाठी को मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह 23 सितंबर 2003 से जेल में बंद हैं। अमरमणि के अच्छे आचरण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारागार प्रशासन और सुधार विभाग ने यह आदेश जारी किया है।