बसपा की बैठक में बूथ कमेटी का गठन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महराजगंज।बसपा विधानसभा क्षेत्र बछरावां में बूथ कमेटी का गठन प्रत्येक गांव गांव जाकर किया जा रहा है। हलौर,थुलेंडी के सेक्टर की हर बूथों पर जाकर गठन किया गया है। ग्राम सभाओं में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र में बूथ एवं सेक्टर कमेटी का गठन किया जा रहा है। संगठन को मजबूत बनाने में बूथ स्तर के कार्यकर्ता का सबसे बड़ा योगदान होता है, इसलिए बूथ स्तर पर जाकर बैठक का आयोजन कर कमेटियां बनाई जा रही है ताकि चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हम मजबूती के साथ अपने कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र की जिम्मेदारी दे सकें। इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी राम कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी, जिला सचिव श्याम सुंदर मौर्य,जिला सचिव संतोष गौतम,विधानसभा उपाध्यक्ष इं0 शिवांशु राव, सेक्टर अध्यक्ष राकेश पासी, सेक्टर महासचिव नीरज कुमार,नियाद अली,राम बरन पासी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।