बाड़मेर जैन समाज ने रखा बन्द, मौन रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जैनाचार्य हत्याकाण्ड के विरोध में जैन समाज का आक्रोश
हजारों जैन धर्मावलम्बी उतारे सड़कों पर, जताया रोष
बाड़मेर । जैनाचार्य श्री कामकुमार नन्दीजी मुनिराज की कर्नाटक राज्य के चिक्कोडी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई निर्मम व बर्बर हत्या के विरोध में सकल जैन समाज के भारत बन्द के आह्वान पर गुरूवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान एवं साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में बाड़मेर जैन समाज का बन्द व विशाल मौन रैली का आयोजन हुआ । जिसमें हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए ।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि कर्नाटक में जैनाचार्य कामकुमार नन्दी जी मसा की निर्मम हत्या के विरोध में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में जैन समाज का कामकाज व कारोबार बन्द रखकर मौन रैली निकाली गई । इससे पूर्व जैन न्याति नोहरे में परम पूज्य मुनिराज विराटसागरजी मसा व साध्वीश्री नीतिगुणाश्री जी मसा आदि ठाणा के मांगलिक व मार्गदर्शन पश्चात् पूर्ण अनुशासन के साथ मौन रैली प्रारम्भ हुई ।
रैली जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर दीपली चौक, जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची । जहां जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय व माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
इन्द्रदेव की रही मेहरबानी, बरसात में जमे रहे लोग
महामंत्री वडेरा ने जैन समाज के सभी संस्थाओं, मण्डलों, सेवाभावी कार्यकर्ताओं, जैन बन्धुओं, माताओं-बहिनों व युवासाथियों ने जैन समाज के आह्वान पर जैन समाज बन्द व मौन रैली को सफल बनाया और रैली के बीच रास्ते में बरसात आने के बावजूद भी हजारों लोग जमे रहे और मौन रैली में चलते रहे । वहीं उसके बीच इन्द्रदेव ने अपनी महरबानी करते हुए उमस और थकान को बारिश बूंदों से दूर कर दिया । वडेरा ने सभी समाज बन्धुओं , माताओं-बहिनों व युवासाथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।