मरणोपरान्त नेत्रदान कराया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। रोशनी आई बैंक एवं रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 928 वां नेत्रदान कराया गया। रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को प्रताप नगर निवासी सन्नी थरेजा से जानकारी मिली कि वे अपने पिता बृजलाल थरेजा के मरणोपरान्त उनकी इच्छा अनुसार नेत्रदान करना चाहते है। टीम ने मौके पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया।
इस प्रक्रिया में चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ.श्वेता, बलजीत सिंह चावला, सचिव डॉ.वी.पी. त्यागी, कोषाध्यक्ष डॉ.ए.के.सिंह, टैक्नीशियन सूरज जैन,सिया कश्यप, अंश जैन, डॉ. कुलदीप कश्यप, व्योम मेहरा, शुभ मेहरा, डॉ.दीपक खुराना, सोनू अरोड़ा मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि रोशनी आई बैंक एवं रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा लोगों को नेत्रदान व देहदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों की अंधता का निवारण कराया जा सके।