मिर्जापुर में बनेगा ओवरब्रिज, मिलीं मंजूरी
लोकसभा चुनाव से पहले जनता को समर्पित होगा ओवरब्रिज-अनुप्रिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मिर्जापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर नाबार्ड योजना अंतर्गत आमघाट-चुनार मार्ग पर आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज की मंजूरी शासन से मिल गई। 60.07 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2024 तक जनता को समर्पित कर दिया जाएगा ओवरब्रिज निर्माण से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी।केंद्रीय राज्यमंत्री ने आमघाट रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित ऊपरगामी सेतु स्थल का निरीक्षण किया और चीफ इंजीनियर सेतु निगम व अन्य इंजीनियरों के साथ प्रस्तावित पुल का नक्शे के माध्यम से भी अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि 60.07 करोड़ की लागत से बनने वाले यह ऊपरगामी सेतु की निर्माण प्रक्रिया एक अगस्त से प्रारंभ कर दी जाएगी। 31 मार्च 2024 तक सेतु पूर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आमघाट रेलवे क्रासिंग पर पुल निर्माण से मीरजापुर व आसपास के लोगों को रेलेवे क्रासिंग बंद होने से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी। लोकसभा चुनाव से पहले आमघाट ओवरब्रिज जनता को समर्पित किया जाएगा।