विपक्षी गठबंधन इंडिया पर नकवी ने कसा तंज, दिल्ली में दोस्ती का नाटक और राज्यों में कुश्ती का नजारा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के दो घटक दलों कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी को लेकर बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में दोस्ती का नाटक चल रहा है लेकिन राज्यों में कुश्ती का नजारा देख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम, परिश्रम और लोकप्रियता ने ‘‘जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस पर गठबंधन के सहयोगियों के साथ ठगी करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘…जो लोग धोखे के सामान से भरी कथित मुहब्बत की दुकान में पहुंच गए हैं वो भी ठगा महसूस कर रहे हैं। भाजपा नेता ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘गठबंधन के दलों के बीच दिल्ली में दोस्ती का नाटक और राज्यों में कुश्ती का नजारा, इस बात का प्रतीक है कि गठबंधन की गठरी में छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों का तालमेल नहीं हो पाने के बाद कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच पिछले दिनों तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी।