अमेठी

संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन का मामला, सपा नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अमेठी। जिले के मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल में विवाहिता की मौत के बाद अमेठी प्रशासन द्वारा अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेसी पूरी तरह से मैदान में आकर भाजपा पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सपा भी कहीं ना कहीं कांग्रेस का समर्थन करते हुए मैदान में कूद पड़ी है। आज सपा के प्रदेश छात्र सभा कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में सपा नेताओं ने अमेठी एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की मांग की है।
दरअसल 16 सितंबर को पथरी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला की एनेस्थीसिया की ओवरडोज देने की वजह से मौत हो गई थी। मौत के बाद अमेठी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया और अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया।
अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में उतरी और अमेठी से लेकर जिला मुख्यालय गौरीगंज तक विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर जन भावनाओं और लोगों की सहूलियत को देखते हुए अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की मांग की। अब एक बार फिर कांग्रेस के समर्थन में सपा भी मैदान में उतर चुकी है।
आज सपा के छात्र सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने अमेठी तहसील पहुंचकर एसडीएम प्रीति तिवारी को ज्ञापन सौंपा। अस्पताल के लाइसेंस को फिर से बहाल करने की मांग की। सपा नेताओं का कहना था कि संजय गांधी अस्पताल जिले का बड़ा अस्पताल है। लोगों को भी अस्पताल में इलाज कराने में काफी आसानी होती थी।
घटनाएं तो सभी अस्पतालों में होती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं की अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया जाए। जो दोषी डॉक्टर हो उन पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन अस्पताल के लाइसेंस को फिर से बहाल किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button