हरदोई

सभासद ने पूर्व चेयरमैन के भाई के खिलाफ दी तहरीर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई। जिले के नगर पंचायत पाली में बोर्ड बैठक के दौरान अवैध वसूली के खिलाफ प्रस्ताव दिए जाने पर सभासद को धमकी मिली है। पीड़ित का आरोप है कि पूर्व चेयरमैन के भाई ने सभासद और उसके बेटे को जान से मार देने और पत्नी को उठवा लिए जाने की धमकी दी है। जिसके लेकर पीड़ित सभासद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पाली के रामलीला मैदान में लग रही दैनिक व साप्ताहिक बाजार और इसमें हो रही अवैध वसूली को लेकर आजाद नगर के सभासद राकेश कुमार ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था। सभासद राकेश कुमार का आरोप है कि पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई के भाई शशिकांत ने उन्हें धमकी दी।

आजाद नगर वार्ड के सभासद राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 26 अगस्त को नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में रामलीला मैदान में लग रही डेली व साप्ताहिक बाजार और इससे हो रही अवैध वसूली को बंद कराने के लिए एक प्रस्ताव रखा था। जिसे सभी सभासद ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया था।

अगले दिन पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई के भाई शशिकांत ने रामलीला चैराहे के पास रोककर उन्हें धमकी दी। शशिकांत ने कहा कि तुम्हें व तुम्हारे लड़के को मरवा दूंगा और पत्नी को उठवा लूंगा। मैं फोन करूंगा और मैं जो कुछ कहूं उसमें हां करते रहना।

सभासद ने कहा कि उन्हें आशंका है कि शशि कांत बाजपेई उन्हें हानि पहुंचा सकता है। अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार शशिकांत बाजपेई होंगे। फिलहाल सभासद ने प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला को एक प्रार्थना पत्र दिया और आरोपी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button