राजस्थान

सरल व्यक्तित्व के धनी थे गुरूदेव कीर्ति सागर: विधायक जैन

कीर्ति चौक नामकरण समारोह हुआ आयोजित, अतिथियों ने किया कीर्ति चौक का लोकार्पण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बाड़मेर। शहर के वार्ड संख्या 08 ढ़ाणी बाजार जैन मन्दिर के पास स्थित चौक के कीर्ति चौक नामकरण को लेकर कीर्ति मित्र मण्डल, बाड़मेर की ओर से रविवार को प्रातः में भव्य व गरिमामय समारोह परम पूज्य मुनिराज सुमतिचन्द्र सागर मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति दीलिप माली की अध्यक्षता, जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एकवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा के अति-विशिष्ट आतिथ्य तथा नगर परिषद के पार्षदगण के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । समारोह में गुरूदेव श्री कीर्ति सागर मसा की चिर-स्मृति में कीर्ति चौक नाम के चौक का लोकार्पण किया गया ।

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कीर्ति चौक नामकरण को लेकर आयोजित समारोह का आगाज परम पूज्य मुनिराज सुमतिचन्द्र सागर मसा आदि ठाणा के गुरूवन्दन व मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात् गुरूदेव श्री कीर्ति सागरजी मसा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। जहां कीर्ति मित्र मण्डल, बाड़मेर की ओर से अतिथियों का साफा, माला व तिलक से स्वागत-सम्मान किया गया । कार्यक्रम की इस कड़ी में मण्डल अध्यक्ष गौतम बोथरा ने सभी अतिथियों व आगन्तुक मेहमानों का स्वागत व अभिनन्दन किया। समारोह में अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के हाथों से कीर्ति चौक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। जिस पर कीर्ति सागरजी मसा के भक्तों ने पुरजोर ध्वनि में गुरूदेव के जयकारे लगाएं। साथ ही कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जैन समाज की महावीर वाटिका के लिए विधायक कोटे ये डामर सड़क की घोषणा की। जिसका उपस्थित गणमान्य नगारिकों ने करतल ध्वनि स्वागत व अभिनन्दन किया । समारोह में नगर परिषद, बाड़मेर पार्षदगण का मण्डल की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत व स्ममान किया गया ।

समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि गुरूदेव श्री कीर्ति सगारजी मसा सरल व्यक्तित्व के धनी थे । वे हमेशा सरलता व सादगी के साथ रहे । वे सभी श्रावक-श्राविकाओं के लिए हरवक्त सहज रूप से हाजिर रहते थे । वे हमेशा मिलनसार, मृदुभाषी, सौम्य प्रकृति के व्यक्ति रहे । जिससे उनके प्रति आमजन की बहुत ही अधिक व अच्छी आस्था रही । विधायक जैन ने बाड़मेर शहर व विधानसभा क्षेत्र में हो रहे बम्पर विकास कार्याें को उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मेरा हरपल यही प्रयास है कि अमाजन को अधिक से अधिक राहत पहुचाई जाये तथा बाड़मेर में शिक्षा, चिकित्सा, जल, सड़क आदि सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जा सके ।

नगर परिषद सभापति दीलिप माली ने कहा कि इस वार्ड का पार्षद होने के नाते यह कार्य आप सब की भावना के अनुरूप होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है । माली ने कहा कि वार्ड सहित सम्पूर्ण शहर के विकास के लिए मैं चौबीस घण्टे तत्पर और कटिबद्ध हूं । उनहोंनें ने शहरवासियों से अधिक से अधिक पट्टे बनाने का आह्वान किया ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एकवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने कहा कि गुरूदेव श्री कीर्ति सागर मसा ढ़ाणी बाजार क्षेत्र में अधिक रहे तथा उनका इस क्षेत्र से काफी लगाव रहा । वे स्वभाव से हमेशा सीधे-सादे तथा सरल-मना रहे । वडेरा ने कहा कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से महावीर वाटिका में निर्माण को लेकर कई कार्य करवाए जा रहे है । जिसमें महावीर वाटिका परिसर में सुन्दर भवन के साथ-साथ स्वर्णिम पीले प्रस्तर से भव्यतिभव्य जिन-मन्दिर, संगमरमर की बेहतरीन प्रोलें, प्याऊ आदि का कार्य प्रगति पर है । उन्होंनें समाज बन्धुओं से विभिन्न कार्याें में योगदान कर लाभ लेन का आह्वान किया ।

कार्यक्रम में कीर्ति चौक नामकरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले हरीश बोथरा, संजय संखलेचा व कीर्ति मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं का बाड़मेर विधायक सहित अतिथियों ने माला पहनाकर अभिनन्दन किया । समारोह के अन्त में सभी अतिथियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व धन्यवाद संजय संखलेचा ने ज्ञापित किया । कीर्ति चौक नामकरण समारोह का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया । कीर्ति चौक नामकरण समारोह में सहित बड़ी संख्या में जैन समाज सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिक, वार्ड पार्षदगण, मातृशक्ति एवं कीर्ति मित्र मण्डल, बाड़मेर के ऊर्जावान कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button