महाराष्ट्र

साहित्य सेवा कार्य के लिए नागपुर, महाराष्ट्र की लेखिका वीना आडवानी तन्वी को मिला डॉ. ए पी जे अब्दुल नेशनल अवॉर्ड 2021

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

शक्ति फाउन्डेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा नागपुर, महाराष्ट्र की लेखिका वीना आडवानी ‘तन्वी’ जी को साहित्य सेवा के प्रति सदैव समर्पित सेवा भाव के चलते डा. एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया गया। शक्ति फाउन्डेशन के द्वारा कलाम जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय पद्मश्री अवार्डी डा. विजय कुमार शाह उपस्थित थे जिनके करकमलों द्वारा समस्त मनिशियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले डा.ओमप्रकाश (कृषि वैज्ञानिक, मिजोरम), अति विशिष्ट अतिथि संदीप द्विवेदी (इनोवेटिव आफिसर काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्मेंट आफिसर उत्तर प्रदेश, डा. पंकज मौर्य कृषि वैज्ञानिक आचार्य, नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगुंज गोण्डा उतर प्रदेश अन्य मनिषि गण वक्ता प्रस्तुत हुए।

सभी मनिषीयों ने विभिन्न क्षेत्र में सेवा दे रहे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वालों को बधाई प्रेषित की और देश के लिए सदैव सेवा संग जागरूकता लाने के लिए कहा। लेखिका वीना आडवाणी के साथ-साथ जो हस्तियां सम्मानित हुई डा.छाया कुमारी कर्नाटक, पाशी राम मंगल गुरुग्राम, कृति कृष्णा पांडा उड़ीसा, सतीश कुमार पुंजाभाई प्रजापत गुजरात, प्रमोद कुमार “सत्यधृत” हरियाणा, जेनेटबेन वी सोलंकी गुजरात, जशप्रीत मोहन सिंह पंजाब, कोठा रविन्द्र तेलंगाना, सुबोध रंजन राजस्थान कई लोगों को आनलाइन अब्दुल कलाम नेशनल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button