
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खण्ड रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व गाँवो में पिछले एक महीने से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से समर कैम्प आयोजित किये जा रहे थे। और समर कैम्प गाँव के पढ़े – लिखे युवक- युवतियों द्वारा कक्षा 4, 5, 6 के बच्चों के साथ संचालित किए जा रहे थे । तथा एक महीने के समर कैम्प में बच्चो को खेल – खेल में सीखने का पूरा मौका मिला ।और प्रमाण पत्र वितरित समारोह में समर कैम्प संचालित करने वाले स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा किया । और साथ में उन्होंने बताया अगर इस प्रकार के कोई भी प्रोग्राम चलेंगे।
तो हम उनमे सहयोग जरूर करेंगे। अपने गाँव के अभिभावको को बच्चो की पढ़ाई – लिखाई के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाएंगे। तथा स्वयंसेवी प्रमाण पत्र वितरित समारोह बलराम सिंह कॉन्वेंट स्कूल सरैंया चंलांकापुर में व मो० पुर कदीम के पंचायत भवन में किया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानचार्य, सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक व रन्नी, शहरी, शहरा ,समदा, आदि 20 राजस्व गाँव से 70 स्वयंसेवी तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से स्टेट टीम से करन SRG दुर्गाप्रसाद द्विवेदी जिला समन्वयक अधिकारी तेजप्रताप सिंह CIM शाहिद खान ,सुलेखा राजपूत उपस्थित रही ।