हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, बीजेपी ने की सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पटना : आज से बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इसके चलते बिहार विधान सभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया।दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा के मुख्य गेट पर जमा हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के एकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने भी बिहार में लागू डोमेसाइल नीति को लेकर प्रदर्शन किया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है।