अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने नहीं आया कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 स्थिति में उल्लेखनीय सुधार जारी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में पूर्वात्तर राज्य में इस दौरान किसी भी मरीज के स्वस्थ होेने की कोई रिपोर्ट नहीं है। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई परिवर्तन नहीं आया है और संक्रमितों की कुल संख्या 55,324 पर बनी हुई है।
राज्य में सक्रिय मामलो की संख्या 18 है। अभी तक 55,306 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। इस महामारी से अभी तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना की 1277 डोज लगायी गयी जिसमें से 340 लोगों को पहला टीका तथा 937 लोगों को दूसरी डोज के दोनों टीके लग चुके हैं। राज्य में अब तक 18 साल से ऊपर के 14,58,777 लोगों का टीके के डोज लगाई जा चुकी है जिसमें 809261 लोगों को कोरोना का पहला टीका तथा 649516 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।