इण्डियन बैंक प्रेम नगर के कर्मचारियों द्वारा तीसरे दिन भी खाताधारकों को किया गया परेशान
- 3 से 4 घण्टे चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के बाद दिये गये पैसे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
प्रेमनगर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में ऐरायां विकास खण्ड के सबसे चर्चित कस्बा प्रेम नगर स्थित इंडियन बैंक में अक्सर खाताधारको को परेशान होते देखा गया है। आज लगातार तीसरे दिन भी खाताधारकों की भीड़ देखने को मिली।जब वहां पर उपस्थित लोगों से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि हमेशा इस बैंक में खाताधारकों को परेशान किया जाता है। कभी कहते हैं पैसा नही कभी कहते हैं सर्वर नही। सैकड़ों की भीड़ बैंक के बाहर भूखी प्यासी खड़ी है इसके बावजूद भी बैंक मैनेजर को किसी की कोई परवाह नहीं। वही खाता धारकों को पैसा निकालने में हफ्ते भर दौड़ना पड़ रहा है।जब कि कोरोना काल के चलते कितने लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये हैं अपने परिवार के भरण पोषण के लिये जब यह लोग अपने बचत खाते से पैसा निकालने आते हैं तो उन्हें कई कई घंटे तक लाइन लगाने पर ही पैसा प्राप्त होता है। साथ ही इस बैंक में कार्य कर रहे कर्मचारियों की बदसलूकी से जनता पीड़ित हो चुकी है।दूसरी ओर जहाँ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रेदेश वाशियों को कोरोना से बचने के लिये वैक्सिनेशन के साथ साथ अन्य उपाय भी कर रहे हैं वही ऐसे बैंक के मैनेजर से लेकर कर्मचारी तक भीड़ इखट्टा कर के कोरोना संक्रमण की ओर लोगों को ढकेल रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या शासन ,प्रशासन इस ओर ध्यान देता है क्या ऐसे लोगों के प्रति उचित कार्यवाही करने के लिए उचित कदम उठाता है जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।