राजस्थान

कन्हैयालाल मर्डर केस: रियाज ने कानपुर से मंगवाए थे 6 छुरे, दो और लोगों की भी हत्या का था प्लान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

उदयपुर : उदयपुर में कन्हैयालाल साहू जघन्य हत्याकांड के मामले में नया खुलासा हुआ है। यह बात सामने आई है कि मोहम्मद रियाज ने कानपुर से छह छुरे मंगवाए थे। इससे शहर में तीन लोगों की हत्या का प्लान बनाया गया था। इधर पुलिस ने इस मामले में एक और शख्स मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर निवासी फरहाद शेख व वसीम अत्तारी को भी हिरासत में लिया गया है। एनआईए इनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि रियाज के इशारे पर फरहाद ने ही उदयपुर के एक कारोबारी को धमकी दी थी। मालूम चला है कि कानपुर में भी इस मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। कानपुर में दावत-ए-इस्लामी का बड़ा केंद्र हैं, जहां के सदस्य रियाज और गौस के संपर्क थे।
जांच में यह सामने आया है कि रियाज ने कानपुर से हत्या के लिए छह छुरे मंगवाए थे। इनसे उदयपुर में एक ही दिन में तीन लोगों की हत्या का प्लान था। कन्हैयालाल के अलावा दो अन्य लोग जिन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में व पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उनकी भी हत्या का प्लान था।
जिन दो शख्स की हत्या का प्लान था, उनमें एक उदयपुर के कारोबारी हैं। इनकी हत्या इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि आरोपी व उनके साथी दोनों की रैकी नहीं कर सके। यह भी सामने आया है कि जिन लोगों को हत्या का टास्क सौंपा था वो भी डर गए थे।
खुलासा हुआ है कि रियाज ही साथियों का माइंड वॉश करता था। रियाज ही लोगों में कट्टारता फैला रहा था। हत्या के बाद जिस कारखाने में रियाज व गौस ने वीडियो बनाया था, उस कारखाने के मालिक व रियाज के बीच बातचीत का एक ऑडिया सामने आया है।
इस ऑडियो में रियाज कारखना मालिक शेएब को चेतावनी दे रहा है कि वो ग्रुप से क्यों लेफ्ट हो गया। रियाज ने कहा था कि डरने की कोई बात नहीं है। डर तो अल्लाह का होना चाहिए। रियाज ने शोएब को गाना सुनने और गाने के लिए भी मना किया था।
बता दें कि मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद पर उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का सिर कलम करने का आरोप है। इन दोनों ने हत्या के बाद वीडियो भी बनाया था। कन्हैयालाल की हत्या नूपुर शर्मा का समर्थन करने को लेकर की गई थी। इस पूरे मामले को आतंकवादी घटना से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। एनआईए इसकी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
उदयपुर में कन्हैयालाल के जघन्य मर्डर को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाई और हाथों में तख्तियां लेकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तख्तियों पर पुलिस को नींद से जगाने, उपद्रवियों व दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करने, राजस्थान सरकार को होश में आने के नारे लिखे थे। बाद में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button