कानपुर वासियों को मिलने जा रहा मेट्रो का तोहफा, नवंबर में होगा ट्रायल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर : चुनाव से पहले ही कानपुर वासियों को मेट्रो का तोहफा मिलने जा रहा है। गुजरात के सांवली से कानपुर आई मेट्रो ट्रेन की पहली रैक को पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को पटरी पर उतार दिया गया है। इसके बाद मेट्रो ट्रेन की असेंबलिंग का काम शुरू किया गया। ट्रक से आए मेट्रो कोच को क्रेन के जरिए डिपो में उतारा गया और फिर उसे टोइंग मशीन से खींचकर असेंबलिंग एरिया में ले लाया गया। इस दौरान कानपुर मेट्रो एमडी कुमार केशव भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मेट्रो के तीन कोच राजकीय पॉलीटेक्निक के यार्ड में खड़े कराए गए थे। फिलहाल इसे ट्रेलर के कंटेनर में ही रखा गया था। बुधवार सुबह इसे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की मौजूदगी में यार्ड के ट्रैक पर उतारा गया। इस ट्रेन की बुधवार से ही मेट्रो इंजीनियरों द्वारा टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। अगर रैक में किसी तरह की तकनीकी खामी पाई गई तो अगले आने वाले रैक में कमी को सुधारा जा सकेगा। वैसे मंगलवार सुबह से ही यार्ड परिसर में इस ट्रेन को देखने के लिए कर्मचारियों से लेकर अफसरों में उत्सुकता नजर आई थी।
बाद में निर्देश आया कि एमडी के आने के पहले रैक पर ढंकी चादर नहीं हटाई जाएगी। रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि कानपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन को पहली प्रोटोटाइप ट्रेन मिल गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में तीन कारें हैं, हम अगले छह सप्ताह के लिए इस ट्रेन को तैयार करेंगे और फिर परीक्षण के लिए अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन को सौंप देंगे। बताते चलें कि आईआईटी से मोतीझील के बीच पहले कॉरिडोर के पहले चरण में मेट्रो सफर के लिए यह पहली ट्रेन है। इसके बाद सात और ट्रेनें कुछ समय बाद आएंगी। नवंबर में मेट्रो का यहां ट्रायल होना है, जबकि जनवरी में इसका संचालन लोगों के लिए करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी घोषणा कर चुके हैं।




