घर से सब्जी मंडी जा रहे थे चाचा – भतीजे तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से हुए घायल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट में घर से सब्जी लेने जा रहे चाचा – भतीजे को एक चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस टक्कर मारने वाली चार पहिया गाड़ी की तलाश में जुटी है । घर से सब्जी लेने गए थे दोनों बता दें , पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा कादरगंज गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र रामकरण यादव ( 25 ) अपने भतीजे के साथ सुनील पुत्र राम भवन ( 20 ) के साथ आज सुबह घर से सब्जी लेने जा रहा था । सुनील कुमार का 14 फरवरी को बरीक्षा था । दोनों चाचा भतीजे घर आए मेहमानों के लिए सब्जी लेने सब्जी मंडी जा रहे थे । –
जैसे ही मंदाकिनी पुल के पास पहुंचे तभी कर्वी की तरफ से शिवरामपुर की ओर जा रही तेज चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी , जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल होने के बाद सुनील ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
दोनों ने पी रखी थी शराब डॉक्टरों ने बताया , दोनों की रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा अधिक पाई गई है । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील के चाचा सुनील ने बताया , सुनील जबरदस्ती बड़ी पुलिया में शराब की दुकान में बैठा लिया है और शराब पिलाया है फिर बोला कि सब्जी लेकर चलेंगे । शराब पीने के लिए पैसे कम पड़ गए तो हेलमेट गिरवी रख दिया । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया , टक्कर मारने के बाद अज्ञात चार पहिया वाहन चालक फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।




