चित्रकूट

चित्रकूट से बसपा प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह निरंतर कर रहे हैं जनसंपर्क

चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील में निरंतर जारी है बसपा प्रत्याशी का जनसंपर्क कार्य

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट। विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट से घोषित बसपा प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह प्रतिदिन अपने भारी समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं तिरहार क्षेत्र के एक एक गांव और उनके मजरों में उनका जनसंपर्क जारी है। मंगलवार को उन्होंने तिरहार  के गांव सुरसेन, मिर्जापुर, चिल्ली सहित तमाम क्षेत्र में भ्रमण कर जनता से समर्थन मांगा। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह शुरू से ही जनता की सेवा करते आ रहे हैं। इस बार बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने उन्हें चित्रकूट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। यदि इस बार उन्हें क्षेत्र के लोगों ने मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बसपा शासनकाल का हवाला देते हुए कहा कि जितना विकास कार्य बसपा कार्यकाल में हुआ है उतना अभी तक किसी भी सरकारों ने नहीं किया है। कई गांव में तो उन्हें बड़े बुजुर्गों ने खुद माला पहनाकर स्वागत किया है।

बसपा प्रत्याशी का कहना था कि यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ा है। चुनाव में भी उन्हें सभी का समर्थन चाहिए। इसके बाद वह निषाद बिरादरी के गांव मजरों में भी पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह सभी लोग उनके साथ हैं। गांव के कई लोगों ने अपनी तमाम परेशानियां भी बताई कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर प्रत्याशी ने भरोसा दिलाया कि यदि वह चुनाव जीते तो किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा और उनके काम कराए जाएंगे। क्षेत्र भ्रमण में बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के साथ उनके समर्थक शक्ति सिंह पवार, विनय सिंह मनोज मिश्रा होरीलाल लालू खान कल्लू रैकवार अली हुसैन लवलेश कोटार्य राम रतन शिव प्रसाद निषाद हेमराज निषाद विद्यासागर सिंह विजय शंकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button