जंगली जानवरों के शिकार हेतु लगायी गयी बिजली की कटिया में फंस कर किसान झुलसा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। बहिलपुरवा कोतवाली क्षेत्र में रुक्मखुर्द गांव के बाहर जंगल से लगे खेतों में शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से हाईटेंशन बिजली की लाइन से लगाये गए कटिया में फंस कर किसान झुलसा।घायल को परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लाकर किया भर्ती।
परिजनों ने बताया कि कटिया में फंस कर झुलसा चुनबाद साहू निवासी रुक्माखुर्द बीती शनिवार की रात करीब 8 बजे गांव के बाहर जंगल से लगे अपने खेत गए थे वहां पर किसी ने जंगली जानवरों के शिकार हेतु खेत के ऊपर से गुजरी 11000 बोल्ट की हाईटेंशन बिजली की लाइन से कटिया लगा रक्खा था,अंधेरा होने के कारण कटिया न देख पाने से उसमे उलझ कर उसके करंट से 40%से ज्यादा झुलस गए हैं,जानकारी होते ही परिजनों ने तुरन्त लेजाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इलाज किया जा रहा है।
बता दे मानिकपुर तहसील क्षेत्र के मानिकपुर,मारकुंडी व बहिलपुरवा कोतवाली क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य से शिकारियों द्वारा बिजली की कटिया लगायी जाती है,इनमें फंस कर अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी लेकिन न तो आज तक वन विभाग,न ही वन्य जीव बिहार, न ही पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है,प्रतिदिन शिकारी बिजली के कटिया लगा कर जंगली जानवरों का शिकार करते है अक्सर इसकी चपेट में आकर ग्रामीणों की मौत होती रहती है।




