जोधपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई वाहनों को ठोंका, एक की मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर शहर में बीती रात एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई वाहनों को ठोंक दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
यह घटना चोपासनी रोड पर गुरुवार देर रात हुई। इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली के 18 साल का बेटा जैद अपने पड़ोसी से कार मांग कर अपने दो दोस्तों के साथ लांग ड्राइव के लिए निकला था। घर वापस लौटते वक्त जैद कार से नियंत्रण खो बैठा। उसने एक निजी अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर भी कूदाए। इसके बाद बेकाबू कार ने सड़क किनारे एक दुकान को टक्कर मारी। इसके बाद एक स्कूटर चालक और फिर एक बाइक सवार को ठोंका। दुकान के बाहर स्कूटर पर बैठे सदाकत अली नाम के व्यक्ति की कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है।
इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों व हताहतों के परिचितों ने कथित तौर पर जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली मौके पर पहुंचे व अपने बेटे को भीड़ से छुड़ाया। कार सवारों तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। प्रताप नगर क्षेत्र के एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था।




