डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया का किया औचक निरीक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव| डीएम रविंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एवं पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के गौतम उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयार किए गए ऑक्सीजन पाइप लाइन से युक्त 30 बेड, पीकू वार्ड में 10 बेड तथा बाईपैप एवं वेंटिलेटर के 2 बेड का निरीक्षण किया। पीकू से संबंधित सभी दवाएं उपलब्ध पाई गई। स्टोर में दवाओं एवं सामग्री का रखरखाव ठीक न मिलने पर जिला अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए तथा स्टोर में दवाओं व अन्य सामानों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध डी टाइप के 10 सिलेंडर से मैनीफोल्ड से ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ये भी कहा कि पीकू वार्ड व आक्सीजन प्लांट से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं अविलम्ब पूर्ण करायी जाए। बच्चों के वार्ड का सौन्दरीकरण कर बच्चों के लायक कर दिया जाये।
जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में साफ-सफाई रखी जाये। जहा कहीं जीर्णोद्वार आवश्यकता है उसे तत्काल कराये।




