कला-साहित्य
		
	
	
तीखा तीर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
तलवार, बन्दूक या तोप के गोले
नहीं बचा है कोई जो हमको रोके
वारिस ,आंधी या तुफान के झोके
नहीं ताकत है दुनियां की कोई
जो आकर भारत को अब टोंके
योगी जी-मोदी जी की यह जोड़ी
दोऊ दुनियां की सुनामी हैं रोके
— वीरेन्द्र तोमर
 
				



