फतेहपुर

दिव्यांग व असहाय गरीब परिवारों को समाजसेवी ने बांटी मिठाइयां

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मिठाइयां पाकर गरीब परिवारों के खिलखिला उठे चेहरे

फतेहपुर। सभी उत्सव एकता व खुशी का सन्देश देते हैं,मानव धर्म ही सर्वोपरि है,भारत देश एक है,यहाँ रहने वाले सभी सिर्फ भारतवासी हैं,इस पुनीत भाव को जागरूक करने हेतु गत वर्ष की भांति पुनः दीपमालिका उत्सव के पूर्व आज दिनाँक 5/11/23 को प्रातः 8 बजे से इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व समाजसेवी डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आबूनगर के पीछे ख़लीलगंज,गढ़ीवा,विनोबा नगर,बीबीपुर,कांशीराम कॉलोनी(महर्षि विद्या मंदिर के पीछे) व श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खंभापुर के सभी दिव्यांग बच्चों व चिन्हित अतिजरूरतमद बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों को लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई, मोमबत्तियां,साबुन व ऊनी टीशर्ट देकर थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी जसवंत,सुरेश श्रीवास्तव आचार्य रामनारायण,अभिनव श्रीवास्तव व दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार,अध्यक्ष डॉ0 वकील अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button