दिव्यांग शिविर में 222 का हुआ रजिस्ट्रेशन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ऊंचाहार। ऊंचाहार व रोहनिया ब्लाक के दिव्यांगो का एक परीक्षण शिविर भाजपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।शिविर में अतुल सिंह ने कहा कि मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।श्री सिंह ने कहा कि मैं हमेशा गरीबों के लिए काम करता रहता हूँ।इसके पहले भी हमने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।जगतपुर में 31अगस्त को परीक्षण शिविर है,इसके बाद अक्टूबर में दिव्यांग जनों को व्हील चेयर,ट्राई साइकिल,वैशाखी,छड़ी आदि आवश्यक उपकरण नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए,और उन्हें हर संभव सहायता की जाए।ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह हैं,मैं हमेशा उनकी सेवा में लगा रहता हूं।परीक्षण में 222 विकलांगो का रजिस्ट्रेशन हुआ।इस अवसर पर भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,राजा जितेन्द्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष गुड्डू यादव,ओम प्रकाश साहू,अभिलाष चंद्र कौशलेंद्र उपस्थित रहे।
 
				



