लखनऊ

धोखे के दलदल में खिला ‘झूठ का फूल’: अखिलेश यादव

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज महंगाई, रोजगार और करप्शन समेत तमाम मुद्दों पर BJP को आड़े हाथ लिया। अखिलेश ने सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। अखिलेश के साथ मंच पर बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा और रामअचल राजभर भी मौजूद थे। दोनों 7 अक्टूबर को सपा ज्वाइन करेंगे। अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही है। जिस प्रकार का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। जिस तरह से दूसरे दलों के लोग आ रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यूपी की जनता 400 से ज्यादा सीटें जीता करके सपा की सरकार बना दें। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी धोखे, छल के दलदल में झूठ का फूल खिला रही है। यूपी में करप्शन चरम पर है। पहली बार ऐसा हुआ जब एक अधिकारी दूसरे अधिकारी और एक मंत्री दूसरे मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि एक डिप्टी सीएम दूसरे डिप्टी सीएम पर करप्शन के आरोप लगा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जिस तरह से सपने भाजपा ने दिखाए थे, आज साढ़े चार साल से ज्यादा समय हो गया है। बीजेपी अपना मेनिफेस्टो पूरा नहीं कर सकी है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी लगातार चीजों को बेच रही है। एयरपोर्ट दिखाई दिया तो एयरपोर्ट बेच दिया, हवाई जहाज दिखाई दिया तो हवाई जहाज बेच दिया। रेलवे स्टेशन की जमीनें बेच दी। नौकरी, महंगाई कम करने के, इन्वेस्टमेंट के, आखिर दिखाए गए सपने कहां है? अखिलेश ने कहा कि आय दोगुना का दावा करने वाले लोगों ने आज महंगाई दोगुना कर दी है। अखिलेश ने डीजल- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर कहा कि आखिरकार डीजल और पेट्रोल का जो मुनाफा है, वह कहां जा रहा है? जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का दाम कम था। तब भी जनता से वसूली हो रही थी। तब भी मुनाफा वसूला जा रहा था। आज भी वसूला जा रहा है। डिफेंस और इन्वेस्टमेंट मीट प्रोग्राम के बाद यूपी का यूथ जानना चाहता है कि नौकरी कहां मिल रही है। सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर है। चुनाव करीब है, इसलिए मेडिकल कॉलेजों का इनॉगरेशन कर रहें है। सवाल उत्तर-प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का है। साढ़े 4 साल में एक भी एक्सप्रेस-वे नही बना पाएं। हमारी सरकार ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस दिया था। जमीन का अधिग्रहण भी शुरु कर दिया था। भाजपा सरकार ने नाम बदल दिए, लेकिन काम पूरा नही किया। सड़क का एलाइनमेंट तक ठीक नही है। एक्सप्रेस-वे के किनारे आम सुविधाएं भी नही दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button