Yug Jagran

नगरपालिका शिवपुर चरचा में जाबो मशाल रैली का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो नियाज अहमद अली/ कोरिया । नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाताओं के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान जागव बोटर कार्यक्रम के तहत जाबो मशाल रैली निकाली गई । रैली मुख्य मार्ग से होते हुए वार्ड कर्मण 07 एवं 08 पर पड़ने वाले रूपनगर (गौरव पथ) में भ्रमण की, रैली के साथ साथ जाबो रथ चल रहा था जिसमे मतदाता जागरूकता गीत गाया जा रहा था। भ्रमण के दौरान वोट करें गर्व करें के नारे लगते रहे।  मशाल रैली में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राकेश शर्मा, अनामिका, शशि श्रीवास्तव, आलोक चक्रधारी तथा नगरपालिका के कर्मचारी व नागरिक शामिल थे। श्री राकेश शर्मा के द्वारा उपस्थितजनों को नैतिक मतदान के महत्व के विषय मे बताया गया तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी अपील को वितरित किया गया।