पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम व सीओ ने बूथों का लिया जायजा
गाबी महुआवन मतदान केंद्र का जायजा लेते एसडीएम व सीओ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर एसडीएम तथा सीओ ने अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम राम नारायण ने लालगंज कोतवाली के महुआगाबी वन गांव के स्कूल मे बनाए गये बूथ का निरीक्षण किया। एसडीएम तथा सीओ जगमोहन ने बूथ पर सुरक्षा एवं दिव्यांग मतदाताओं तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल को लेकर प्रबन्धों के बाबत जानकारियां जुटाई। एसडीएम तथा सीओ ने कटैया व देवली तथा सांगीपुर स्थित अतिसंवेदनशील बूथों का भी संयुक्त भ्रमण कर लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। अफसरों ने ग्रामीणों से मतदान को लेकर समस्याओं के बाबत भी पूछताछ की। वहीं एसडीएम तथा सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी यदि किसी भी प्रकार से कोई दबंग परेशान करे तो उसकी गोपनीय सूचना मिलने पर कडी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों से पंचायत चुनाव के बाबत जरूरी पाबंदी तथा चालानी कार्रवाई में और तेजी लाये जाने के कडे निर्देश दिये है।




