लखनऊ
पूर्व एमएलसी जगजीवन बाबू का निधन, अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जगजीवन बाबू का शुक्रवार को निधन हो गया। जगजीवन बाबू के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना की। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट लिखा, पूर्व एमएलसी, आजीवन नेताजी के पारिवारिक सदस्य की तरह रहे समाजवादी पार्टी के सशक्त स्तम्भ श्री जगजीवन बाबू जी का निधन, अत्यंत दुरूखद! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि!।




