प्रधानमंत्री को अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता: राहुल गांधी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अग्निपथ-नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून-किसानों ने नकारा, नोटबंदी- अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी-व्यापारियों ने नकारा।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।’ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नयी आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा। मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी, इस योजना को तुरंत वापस लीजिए, वायुसेना की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और परिणाम दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए।’ रक्षाकर्मियों की भर्ती संबंधी केंद्र की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बीच, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया, ‘‘ इस ‘अग्निवीर योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब अब देश के जवान के साथ खिलवाड़।श्श् केटीआर ने कहा, ‘‘ ‘एक रैंक-एक पेंशन से प्रस्तावित ‘कोई रैंक नहीं-कोई पेंशन नहीं तक।