प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
9 वर्षीय बच्ची की मां ने प्रेमी संग लगाई फांसी
चित्रकूट : जनपद के कर्वी विकासखंड अंतर्गत शिवरामपुर के पड़ोस के ग्राम रानीपुर खाकी में प्रेम प्रसंग के चलते सुनीता देवी मौर्य निवासी रानीपुर खाकी (शिवरामपुर) एवं कैलाश यादव s/o राम अवतार यादव काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि सुनीता देवी के पति की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी थी सुनीता देवी की एक 9 वर्षीय बच्ची है जिसका नाम प्रीति है आज रात्रि लगभग 12:00 से 2:00 के बीच में दोनों ने आत्महत्या कर ली आत्महत्या के पहले कैलाश यादव ने सुनीता देवी की मांग भरी एवं बिछिया पहनाई और उसके बाद पूरा सिंगार करने के बाद दोनों ने चारपाई में चढ़कर फंदा लगाया और लगाकर एक ही जगह दोनों ने आत्महत्या कर ली मौका ए वारदात में चित्रकूट सदर विधायक अनिल पटेल पहुंचे और पुलिस और कप्तान को सूचना दी।
जिससे 2 घंटे के उपरांत सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह एवं चित्रकूट कप्तान एवं एडिशनल एसपी पहुंचकर और सीओ साहब ने मौके की जानकारी ली और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची प्रीति का कोई सहारा ना होने के कारण विधायक एवं एडिशनल एसपी के आदेश से बच्ची को बाल संरक्षण गृह में भेजने की बात की गई ।




