बटाला पहुंचा शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पंजाब : आतंकरोधी ऑपरेशन में शहीद हुए पंजाब के बटाला के गांव चट्ठा में मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को पहुंचा। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान जवान मनदीप सिंह ने शहादत पाई थी। मनदीप सिंह 11 सिख यूनिट की 16 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। अक्टूबर में जन्में मनदीप की शहादत भी अक्टूबर में हुई। पार्थिव शरीर घर पहुंचे थे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है।
20 दिन पहले ही मनदीप छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। मनदीप के दो बेटे हैं। शहीद मनदीप सिंह के दो भाई हैं। बड़ा भाई भी फौज में हैं। जबकि, शहीद मनदीप सिंह का छोटा भाई विदेश में रहता है। शहादत की खबर सुनकर वह भी घर आ गए हैं। ग्रामीण गुरविंदर सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह एक बहादुर सैनिक के साथ फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।
शहीद सैनिक मनदीप सिंह बड़े ही हंसमुख स्वभाव के थे। वह बातों-बातों में किसी को भी अपना बना लेते थे। मन में किसी के प्रति कोई द्वेष भावना ही नहीं थी। वह फौजी जरूर थे लेकिन मन इतना कोमल कि किसी का भी दुख को देखकर पिघल जाते थे। ऐसा कहना है कैथल (हरियाणा) से गांव चट्ठा पहुंचे शहीद मनदीप सिंह के मौसा अनूप सिंह का।
अनूप सिंह ने बताया कि रविवार रात को उसने मनदीप को फोन लगाया लेकिन मनदीप का फोन नहीं लगा तो उन्होंने मनदीप के बड़े भाई जगरूप सिंह को फोन किया और पूछा कि मनदीप का फोन नहीं लग रहा। उस समय उन्हें बार-बार मनदीप की याद आ रही थी। सोमवार दोपहर बाद मनदीप के शहीद होने की खबर ने झकझोर कर रख दिया। बड़े भाई जगरूप सिंह ने भी मनदीप सिंह को हंसमुख स्वभाव का धनी बताया।