राजस्थान

बीकानेर में फर्जी बैंक खाता खोलकर करोड़ों की धोखाधड़ी, चार साल बाद आरोपी गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर : बीकानेर में फर्जी बैंक खातों से करोड़ों रूपये की मनी लॉड्रिंग के बहुचर्चित मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण के मुख्य अभियुक्त मनीष छाजेड़ को एसओजी ने चार साल बाद गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच में सामने आया कि फर्जी बैंक खाते खोलकर काला धन जमा किए गए। फिर इसे देश की नामी शेयर कंपनियों में डीमेट अकाउंट के जरिए करीब दस करोड़ की धोखाधड़ी की गई। सीआईडी सीबी ने इसे अपनी जांच में मनी लॉन्ड्रिंग मानते हुए आठ हजार से अधिक पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी। इसके बाद मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। एसओजी ने जांच में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को गंगाशहर निवासी मनीष छाजेड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोटेगेट थाने सुपुर्द किया गया है।
यह है मामला
मुरलीधर व्यास नगर निवासी सुनील सोनी ने दो मुकदमे दर्ज करवाए थे। जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी के नाम से खोले गए फर्जी खातों में 2010 और 2011 में 79 लाख 41हजार 465 रुपए का लेनदेन किया गया जबकि उसका उस बैंक में खाता तक नहीं था। आयकर विभाग ने भारी मात्रा में पैसों के लेनदेन करने पर सुनील पर 63 लाख 54 हजार 560 रुपए जमा करवाने को कहा था। सुनील ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक धर्म चंद बोथरा विनोद कुमार और एक अन्य बैंक कर्मी के विरुद्ध फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करवाया था। बताया जा रहा हैं करोड़ो रूपयों की इस हेराफेरी के मामले में कई बड़े लोगो के नाम सामने आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button