बीजेपी से जनता को मिली महंगाई की एक और इंजेक्शन की खुराक: कांग्रेस

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार अल सुबह कोविड टीका लेने के बाद कांग्रेस ने उन पर एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर चुटकी ली है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर कहा जनता को महंगाई की एक और इंजेक्शन की खुराक बीजेपी से मिली है। सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2 महीने में यह लगातार छठी वृद्धि है। उन्होंने कहा कि जीडीपी-गैस डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को अब द ग्रेट रॉबरी कहा जा सकता है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 819 रुपये में मिलेगा। 19 किलोग्राम का व्यावसायिक सिलेंडर 95 रुपये से बढ़ कर 1614 रुपये का हो गया है। घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में पिछले सप्ताह गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी फरवरी के महीने में यह तीसरी वृद्धि थी दिल्ली में इसकी कीमत 794 रुपये प्रति सिलेंडर थी।