चित्रकूट

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भवः कार्यक्रम पर की गई बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रेदश में किया जा रहा है जिसके कम में आज मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट सुश्री अमृत पाल कौर की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया, चित्रकूट द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2023 को शुभारम्भ किया जा चुका है। जिसका संजीव प्रसारण सभी चिकित्सा इकाईयों व ग्राम स्तर पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर किया गया है।
इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सभी स्वास्थ्य इकाईयों में सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसमें स्वच्छ भारत अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कायाकल्प के दिशा निर्देशों के अनुसार आन्तरिक मूल्यांकन करते हुये साफ-सफाई, रगाई पुताई, दिवाल लेखन / प्रिन्टिंग, प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन कराया जायेगा तथा ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व महिला आरोग्य समिति के माध्यम से स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
जनपद में संयुक्त जिला चिकित्सालय में 17 सितम्बर 2023, मानिकपुर में 21 सितम्बर 2023, मऊ में 22 सितम्बर 2023, रामनगर में 23 सितम्बर, शिवरामपुर में 26 सितम्बर 2023 व पहाडी में 01 अक्टूबर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा व अंगदान करने वाले लाभार्थियों का पोर्टल पर पंजिकरण करते हुये प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुये जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 21 सितम्बर 2023 को साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0-
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पूरे पखवाड़े में विशेष अभियान चलाते हुये पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिससे जनमानस को 05 लाख तक का चिकित्सीय लाभ मिल सके। संचारी एवं गैर संचारी बीमारियों को ध्यान में रखते हुये जहाँ एक ओर सभी मरीजो की पहचान की जायेगी वही दूसरी ओर प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया जायेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया जायेगा।
सरकार की मन्शा के अनुरुप सप्ताहिक मेलें में स्क्रीनिंग, जॉच, सन्दर्भन, उपचार, दवा वितरण व फालोअप का कार्य किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से गैर संचारी रोगों की जाँच / उपचार, टीबी की मरीजों की जाँच / उपचार पर ध्यान दिया जायेगा ताकि समुदाय के हर व्यक्ति को स्वस्थ्य रखा जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने स्वस्थ्य रहने के लिये जनमानस से अपील की कि घरों के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखे, जलभराव न होने दे, वर्षा के मौसम में मच्छरों को पनपने से रोके ।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने बताया कि पखवाड़े के अन्त में 02 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्राम सभा में आयुष्मान सभा का आयेजन किया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ सभी विभागों के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में आयुष्मान कार्ड का वितरण, पात्र लाभार्थियों की सूची का प्रदर्शन, आयुष्मान के अन्तर्गत 05 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सालयों की सूची का प्रदर्शन किया जायेगा तथा गैर संचारी रोगों की जाँच, नियमित टीकाकरण व क्षयरोग की बीमारी आदि के विष में जन समुदाय को जागरुक किया जायेगा।
बैठक में समाज में व्याप्त मिथकों को दूर करने व स्वस्थ्य प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील करते हुये जन समुदाय से भी अपेक्षा की गयी कि जनपद में अधिक से अधिक गाँव आयुष्मान ग्राम के अन्तर्गत चयनित एवं सम्मानित हो सके, इसके लिये जरुरी है कि 05 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना हो, आमा आई०डी० बनी हो, 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति गैर संचारी रोग जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि की जाँच हो, क्षयरोग के सम्भावित मरीजो की जॉच व उपचार हो ।
उक्त कार्यों को व्यवस्थित रूप से संम्पादित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्रकूट के मार्ग दर्शन में सभी गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसके लिये जनपद मुख्यालय में कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जिसमें नोडल अधिकारी, डॉ० एम०के० जतारया मोबाइल नम्बर 9839394989 को तैनात किया गया है जिनसे अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button