चित्रकूट
मानिकपुर में थानाध्यक्ष रहे लखनऊ सीबीसीआईडी में तैनात केशव प्रसाद दुबे ने कारगिल के वीरों को दी श्रद्धांजलि

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। मानिकपुर थाने में थाना प्रभारी के पद में तैनात रहे केशव प्रसाद दुबे जो कि लखनऊ में सीबी सी आई डी में तैनात है कारगिल दिवस के अवसर पर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों श्रद्धाजंलि दी और वीर सपूतों को याद किया साथ ही कावड़ यात्रियों की सुरक्षा में मुज्जफरनगर में तैनात होकर उनको सुरक्षा दे रहे है। आपको बता दें कि इसके पहले केपी दुबे मानिकपुर थाने में थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे जहां उन्होंने डकैतों के खात्मे के लिए बहुत प्रयास किए और लगातार जंगलों में कांबिंग भी की और उन्होंने फोन के माध्यम से बताया कि मैं चित्रकूट में रहा हू मुझे यहां के लोगो से स्नेह है और पाठा वासियों से भी लगाव है ।




