राजस्थान

राहुल गांधी की आवाज दबाने का रिजल्ट है हिमाचल और कर्नाटक: रंधावा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस के संगठन प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की आवाज दबाने का परिणाम हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे में सामने आ गया और आगामी चुनावों में भी यही दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराना उनकी आवाज को दबाने की कोशिश है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये बुधवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय ‘‘मौन सत्याग्रह किया।

इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे रंधावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये (केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा) राहुल गांधी का संसद में तो बोलना बंद कर सकते हैं पर उनके कार्यकर्ता, कांग्रेस के नेता और हिंदुस्तान के लोग कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। रंधावा ने आगे कहा, ‘‘आपने देख लिया कि हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक (विधानसभा चुनाव) में, राहुल की आवाज दबाने का परिणाम उन लोगों ने दे दिया। और जो आगे चुनाव आ रहे हैं वहां भी वही परिणाम मिलेगा जो इन दोनों राज्यों में मिला।

संसद में भी हम जीत कर आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमारी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन हमारी आवाज कभी नहीं दबेगी और देश के लिए हमेशा उठती रहेगी। कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी की निडर एवं समझौता विहीन राजनीति के समर्थन में उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय ‘‘मौन सत्याग्रह आयोजित किया है। इसमें पार्टी के राजस्घ्थान सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़, अमृता धवन तथा काजी निजामुद्दीन और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सुभाष गर्ग तथा शाले मोहम्मद सहित बड़ी संख्घ्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button