लक्ष्मण मूर्छा का रोमांचकारी मंचन किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। उत्तर रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम रोड के तत्वावधान में हो रही रामलीला में शनिवार की रात्रि लक्ष्मण मूर्छा व संजीवनी बूटी का विपिन सैनी व पंकज बजाज के शानदार निर्देशन में बड़ा ही रोमांचकारी मंचन हुआ। भयानक रूप व पराक्रमी मेघनाथ बने विजेंद्र त्रिपाठी लक्ष्मण गौतम बग्गा के बीच भयानक संग्राम छिड़ गया महाबली लक्ष्मण वह मेघनाथ के संवादों को सुनकर क्लब परिसर तालियां व जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा इंद्रजीत ने भयंकर शक्ति बान का प्रयोग लक्ष्मण पर किया।
जिसके कारण लक्ष्मण मूर्छित होकर पृथ्वी पर गिर पड़े । लक्ष्मण को देखकर श्री राम हिमांशु सैनी दुख से विचलित हो उठे विभीषण (चिराग) के कहने पर राम जी ने हनुमान (विपिन सैनी) को लंका से सुषेण वेद को लाने की आज्ञा दी अमन चितकारा ने सुग्रीव, पवन भट्ट सुषेण वेद, अंतरिक्ष अरोड़ा कालनेमि ,सार्थक वालिया अंगद, ने गजब का अभिनय किया।
रामलीला में मुख्य रूप से समाजसेवी गोपाल कृष्ण कालड़ा, कृष्ण लाल अरोड़ा, मदन लंबा योगेश दुआ रामसहाय खुराना ,लकी सचदेवा, रमी धवन संदीप शर्मा, गगनदीप ,महेश नारंग ,मनीष अरोड़ा प्रधान रवि जुनेजा चेयरमैन संजीव शर्मा, अश्विनी अरोड़ा, विक्की चितकारा रोहित घई, अर्पित शर्मा ,हार्दिक बजाज ,नमन , रमन चावला राहुल साहू ,कमलजीत सिंह कालड़ा, संजय रोहिल्ला, विजय शर्मा, राघव मा।धव ,सनी शर्मा, यशपाल त्रेहन अनिल धवन आदि उपस्थित रहे। रामलीला का संचालन रवि बख्शी ने चुटकुले सुनाते हुए किया।