लायंस क्लब चिरमिरी वरदान ने की सरस्वती पूजन बांटी पाठ्य सामग्री

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चिरमिरी । विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की उपासना के पावन पर्व वसंत पंचमी पर लायंस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा राधा कृष्ण मंदिर गोदरीपारा में माँ शारदे की मूर्ति स्थापित कर पूजन अर्चन कर भजन गाए व नन्हें बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं । समस्त विश्व में ज्ञान , शांति , बुद्धि – विवेक व सौहाद्र की स्थापना हो सके ऐसी कामना के साथ नोनिहलों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया व सभी को स्वल्पाहार कराया गया।।उपरोक्त कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष मुनमुन जैन सहित सचिव चाँदनी खोडियार , कोषाध्यक्ष रश्मि ठाकुर , सुजाता भारद्वाज , अंजना जायसवाल , अन्नपूर्णा गुप्ता , पायल ठाकुर , प्रीति अग्रहरि , संतोषी पांडेय , सुमन अग्रवाल , देवयानी चक्रवर्ती , जिगना जेठवा , पुष्पा सिंह , अमिता खोडियार , वर्षांगिनी सोनवानी , ममता पड़ियार की सहभागिता रही ।।




