चित्रकूट

वर्षों से जलमग्न की अवस्था में पड़ा ग्राम पंचायत वीर घुमाई सुरकी का एकमात्र मुख मार्ग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट : जनपद के विकासखंड पहाड़ी तहसील क्षेत्र राजापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वीर धुमाई सुरकी का एकमात्र मुख्य मार्ग वर्षों से  जलमग्न है, जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान गंदगी व अपने घरों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामवासी बहुत ही है परेशान जलमग्न में टापू बने गांव के ग्रामीण दबी जुबान से बता रहे हैं कि यह अराजक तत्वों  दबंगों द्वारा जानबूझकर हम निवासियों को परेशान करने के लिए कार्य किया जा गया है।

दबंगों का इतना आतंक गांव में है दहशत बना रखे हैं की इस जलमग्न और अवरुद्ध रास्ते को लेकर कोई शिकायत तक नहीं कर सकता जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि दबंगों द्वारा जानबूझकर ग्राम वासियों को परेशान करने के लिए आम सार्वजनिक रास्ता में जल भराव किए हुए हैं स्थानीय निवासियों से यह पूछने पर की ऐसी स्थिति नारकीय जीवन गुजारने के संबंध में किसी अधिकारी को अवगत कराया गया है।

क्या स्थानीय निवासियों ने दबी जुबान से यह आवश्य बताया है कि यदि शिकायत कर दी गई तो गांव में रहना मुश्किल होगा और लाठी डंडों से पिटान चालू हो जाएगा जिस भाई बस हम लोग शिकायत नहीं कर सकते आप इसी से अंदाजा लगा  सकते है की अराजक तत्व गांव में जमकर दहशत बनाए हुए हैं।

जिम्मेदारों को इसमें ध्यान देते हुए दहशत फैलाने वाले जानबूझकर रास्ता अवरूद्ध करने वालोंअराजक तत्वों को नामित करते हुए उनके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए प्रकरण बहुत ही गंभीर है प्रकरण संज्ञान में लेने योग्य है और ग्राम वासियों को इस भीषण समस्या का समाधान निकालना चाहिए अब देखना यह होगा की समाचार पत्र में खबर छपने के बाद जिम्मेदार ध्यान देंगे या करते रहेंगे अनदेखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button