छत्तीसगढ़

विधायक एवं महापौर के कार्य से प्रभावित होकर लगभग 30 महिलाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता.

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चिरमिरी । मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल एवं चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कॉलरी वार्ड क्रमांक 6,7,8 की लगभग 30 महिलाओं ने शुक्रवार के दिन कोरिया के सामुदायिक भवन में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीता डे के द्वारा महिला कांग्रेस में कोरिया गेल्हापानी प्रभारी,ब्लॉक महामंत्री एवं ब्लॉक सचिव की नियुक्ति पत्र भी दिया साथ ही कांग्रेस सरकार व विधायक,महापौर द्वारा क्षेत्र के विकास में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी दी जिसके बाद विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सभी महिलाओं का स्वागत किया साथ ही महिलाओं के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलने की बात कही । उक्त कार्यक्रम में एल्डरमैन शैल कुमारी,सुनीता कर्मकार, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा(लाटू), पार्षद सनी चौहता, एल्डरमैन शिवराम प्रधान, वार्ड पार्षद रामदेव मिंज, धीरज तिवारी, राजेंद्र गुप्ता एवं कोरिया के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button